आगरा लाईव न्यूज। फ़िरोज़ाबाद में आज बार ऐशोसियन द्वारा अधिकारीयों और बाबुओ पर भ्रष्टारचार का आरोप लगते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया, वकीलों की मांग है की जब तक भ्रष्टारचार अधिकारीयों को नहीं हटाया जाता तब तक धरना जारी रहेगा, तहसील टूण्डला का है जहां आज वकीलों द्वारा तहसील अधिकारीयों और बाबुओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए, वकीलों का आरोप है कि तहसील में जमकर भ्रष्टारचार हो रहा है।
वकीलों से लेकर आम जनता के कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं किया जा रहे हैं और कई फाइलों में कई बार मामले में बहस होने के बावजूद भी फाइलों का निपटारा नहीं किया जा रहा है फाइलों के निपटारे के लिए बाबुओं और अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है वकीलों कहना है कि जब तक भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं को नहीं हटाया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा बार एसोसिएशन के इस धरना प्रदर्शन में आगरा और जनपद तक के वकीलों ने भाग लिया वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी टूंडला गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया।
तहसील परिसर में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा भ्रष्टाचार का साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी फाइल संबंधी मामले निपटने का सवाल है एसडीएम टूंडला गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि जो भी मुकदमे संबंधित फाइलें हैं उनका निरंतर ने प्रलय किया जा रहा है जी फाइलों में उन फाइलों को ही रोका जाता है वकीलों द्वारा लगाए गए आप पूरी तरह निराधार है फिलहाल अधिवक्ताओं द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी है जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि वकीलों और प्रशासन कब तक तालमेल बैठेगा और कब जनता के कर पूरे हो सकेंगे।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट, टूंडला