दर्दनाक घटना : डिवाइडर से टकराई कार, दूल्हे के भाई समेत एक की मौत तीन

0

आगरा लाईव न्यूज। शनिवार तड़के डिवाइडर से कार टकरा गई और पलट कर नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। अमेठी के पन्नी गांव निवासी कर्मवीर की बारात शुक्रवार रात 10 बजे दिल्ली जाने के लिए निकली थी। सभी बाराती एक बस और चार कारो में सवार थे। तड़के 3:30 बजे के आसपास एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास ब्रीजा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर नाले की तरफ पलट गई। कार में दूल्हे का छोटा भाई पप्पी और उसके साथ चार अन्य लोग बैठे हुए थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। बस और तीनो गाड़ियां भी मौके पर रुक गई। हाईवे पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर छलेसर चौकी और पीआरवी 0075 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार द्वारा कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। मौके पर एम्बुलेंस को बुलाकर सभी को इलाज के लिए निजी असप्ताल भेजा। जहां दूल्हे के छोटे भाई पप्पी और उसके साथ बैठे बाराबंकी निवासी बबलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बाकी तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है।बारात से पहले उठी अर्थीबड़े भाई की शादी में शामिल होने जा रहे छोटे भाई की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। भाई की बारात से पहले उसकी अर्थी उठ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की खुशियाँ पल भर में ही मातम में तब्दील हो गईं। अपनी भाभी की विदा करवाने से पहले ही पप्पी दुनिया को अलविदा कह गया। किसी को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि उनके घर का छोटा चिराग इतनी जल्दी बूझ जाएगा।देवदूत बने पीआरवी सिपाही बचाई तीन जानेउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पीआरवी आज फिर वरदान साबित हुई।

आगरा में पीआरवी 0075 पर तैनात पुलिसकर्मियों गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। लोकेशन न पता होने के बावजूद कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क पर दोनों मॉल पर पहुंचे। गाड़ी के अंदर पांच लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार द्वारा कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से सभी को पास के निजी अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगो ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here