पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस के संदेश को सभी अधिकारी कर्मचारीगण को पढ़कर सुनाया गया। इसी प्रकार समस्त थानों एवं पुलिस कार्यालयों पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा ध्वज के प्रतीक को वर्दी पर किया।
आगरा लाईव न्यूज। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का ऐसा प्रथम राज्य है जिसे उसके अप्रतिम योगदान के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा 23 नवम्बर 1952 को सत्य एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग का ध्वज प्रदान किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। किसी भी संगठन का ध्वज उसकी शान व पहचान होता है। यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है और हमें नये जोश व उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीगण को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया एवं ध्वज के प्रतीक को वर्दी पर धारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत लाइंस सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में समस्त थानों व पुलिस कार्यालयों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा ध्वज के प्रतीक को वर्दी पर धारण किया गया एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस के संदेश को पढ़कर सुनाया गया।