हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है- महापौर

0

आगरा लाईव न्यूज। नगर निगम आगरा में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली। इस दौरान महापौर ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। देश के महापुरुषों ने विचार विमर्श करके इसे बनाया है। यह हम सबके भविष्य को सुनहरा बनाने का ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माताओं में प्रमुख बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को अपने घरों रखते हैं और वह सभी के लिए पूज्यनीय हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बाबा साहब के आदर्शों का अनुकरण भी करें। बाबा साहब के आदर्शों के अनुरूप सभी पढ़ें और सभी बढ़े।

इस अवसर पर महापौर और निगम के अधिकारियों द्वारा नगर निगम परिसर में उपस्थित बाबा साहब अंबेडकर और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्र्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा पार्षद गण भी मौजूद रहे। हरीपर्वत जोनल कार्यालय पर भी संविधान दिवस के अवसर पर निगम कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here