आगरा लाईव न्यूज। स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी, सैफई मेडिकल कॉलेज के हैं पांचों जूनियर डॉक्टर। स्कॉर्पियो में थे 6 लोग, शादी से लौट रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो में 6 लोग थे, ये सभी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है, उसका इलाज चल रहा है। हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में बुधवार सुबह तीन बजे स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को चपेट में ले लिया।
इन डॉक्टरों की हुई मौत
1. डॉ. अनिरुदध् वर्मा, उम्र 29 साल, (राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर,आगरा)
2. डॉ. अरुण कुमार (निवासी मौतीपुर, कन्नौज)।
3. डॉ. संतोष कुमार मौर्य (निवासी राजपुरा भाग तीन संत रविदास नगर)
4. नरदेव (निवासी बाईपास रोड नवाबगंज बरेली)।
5. अज्ञात।