आगरा लाईव न्यूज। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने यह प्रस्ताव रखा। इस पर सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। आपको बता दें मढ़ायना फतेहाबाद में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ ने अपनी जमीन पर 12 शिव ज्योतिर्लिंग मंदिर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। हर व्यक्ति एक बार अपने जीवन काल में 12 ज्योतिर्लिंग (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग ) के दर्शन करना चाहता है।
मगर, यह संभव नहीं है यह संभव हो सकता है, इसके लिए धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र ब्रज के आगरा में 12 ज्योतिर्लिंग के एक ही जगह पर दर्शन कराने की परिकल्पना की गई है। जहां कान्हा की नगरी मथुरा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। वहीं, आगरा शिव की नगरी है यहां बटेश्वर में 101 शिव मंदिर हैं। यमुना किनारे शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर फतेहाबाद में तीन एकड़ जमीन पर 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति तैयार करने के लिए लेआउट की ड्राइंग से लेकर अन्य तैयारी कर ली गई है। यहां मूर्ति कला से लेकर पूजा पद्धति भी ज्यातिर्लिंग की तरह ही होंगे , आरती से लेकर प्रसाद भी हर ज्योतिर्लिंग का अलग -अलग होगा, जिससे महसूस होगा कि मूल ज्योतिर्लिंग में ही दर्शन कर रहे हैं।यहां उनके ठहरने की व्यवस्था के साथ ही यमुना घाट भी विकसित किए जाएंगे। जिससे आगे चलकर मथुरा से आगरा के बीच में यमुना में क्रूज भी चल सकें। जमीन के साथ ही ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति के लिए 12 विशिष्ट लोग तैयार हैं। जिस तरह से राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद धार्मिक गतिविधि बढ़ी हैं, काशी के बाद अयोध्या में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं।
सरकार की मदद से ही आगरा में भी यह संभव हो सकता है। यह एक सपना है जिसके पूरा होने की पूरी उम्मीद है। यह सोच कर मन प्रफुल्लित हो जाता है, एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। वैसे भी माना जाता है भाव का भूखा हूं और भाव ही एक सार है, भाव से जो भी पुकारे उसका बेड़ा पार है। 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति के दर्शन करने के लिए लोग उसी भाव के साथ आएंगे जिसके साथ वे देश के अलग- अलग हिस्सों में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं।