जीआई मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग- सांसद, विधायक, महापौर और पार्षदों सहित पहुंचे जनप्रतिनिधि
आगरा लाईव न्यूज। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध बुधवार को आगरा के जीआईसी मैदान में हिंदुओं ने हुंकार भरी। सांसद, विधायक, महापौर और पार्षदों सहित हजारों की संख्या में महिला, बच्चे और पुरुष पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी ने बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध उन्होंने रोष व्यक्त किया। कोठी मीना बाजार स्थित जूता प्रदर्शनी केंद्र से लेकर जीआईसी मैदान तक लोगों ने पैदल मार्च निकाला। इसके बाद सनातन चेतना मंच के द्वारा जीआईसी मैदान में विशाल जनसभा आयोजित हुई, जिसमें चिंतकों ने अपने विचार व्यक्त करके हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को निराशाजनक बताया और तत्काल दोषियों पर कार्रवाई कर हिंदू भाईयों को न्याय दिलाने की मांग की।
इस दौरान महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि आज हम सभी हिंदू हैं और अपनी एकता का परिचय देने के लिए यहां पर आए हैं। हम मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार करने वालों को सख्त सजा दी जाए और हिंदू भाईयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं हम सभी हिंदुस्तानी इसकी भर्त्सना करते हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। महापौर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएँ बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की माँग करना विश्व शांति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक है।