अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 18वां संस्करण : 7-9 दिसंबर को अयोध्या में होगा आयोजित

0

आगरा लाईव न्यूज। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का तीन दिवसीय 18वां संस्करण आगामी 7, 8 और 9 दिसंबर 2024 को गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज, उसरू, रायबरेली रोड, अयोध्या में आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जहाँ दुनिया भर से फिल्म निर्माता अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। आयोजन समिति इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जुटी हुई है और समारोह का शुभारंभ 7 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे होगा।विश्व भर से आयी फिल्मों की बड़ी संख्या अयोध्या फिल्म महोत्सव के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा कि इस वर्ष भी हमें विश्वभर के फिल्मकारों से अद्भुत और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

इस बार 39 से अधिक देशों के फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म महोत्सव में भेजी हैं। इन देशों में भारत के साथ-साथ चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेन, कोरिया, फ्रांस, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, इज़राइल, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, ब्राज़ील, जापान, नामीबिया, मैक्सिको, लक्ज़मबर्ग, जॉर्जिया, अर्जेंटीना, अल्बानिया आदि प्रमुख देश शामिल हैं।यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के लिए भी एक मंच प्रदान करता है, जहाँ विभिन्न देशों के फिल्मकारों को अपनी फिल्में दिखाने का अवसर मिलता है।

निर्णायक मंडल और चयन प्रक्रियाइस वर्ष 368 फिल्मों में से चयनित फिल्मों के चयन के लिए निर्णायक मंडल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। चयन प्रक्रिया में यूएसए से फिल्म लेखिका और निर्माता बुवाना राम, इटली से संगीतकार अल्बर्टो बेलाविया, ईरान से फिल्म डिजाइनर सना नोरोज़बेगी, भारत से अभिनेता ऋषि भूटानी, अभिनेता-निर्देशक विनय विक्रांत, माडल और अभिनेत्री मान्या पाठक और ज्यूरी अध्यक्ष प्रोफेसर मोहन दास शामिल थे। ज्यूरी टीम ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के विभिन्न श्रेणियों में चयन किया, जिसमें चुनिंदा फिल्मों को तीन दिवसीय समारोह के दौरान प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

चयनित फिल्मों की सूचीइस वर्ष महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ लघु और फीचर फिल्में शामिल हैं।भारत की चयनित फीचर फिल्में:देवारा, स्वैग, रज़ाकर, बयाकेगलु बेरुरिदागा, माँ काली, उत्सवम, पोटेल, ब्रॉन्ज्ड, वोट, बेटर टुमॉरो, हाफवे अक्रॉस द ओशन, ए लॉन्ग वॉक टू हैप्पीनेस, एमेच्योर, रामधारी, वाइड एंगल, लमझाना, विशारदा, डिलिवरी बॉय, जया, चंबल पार, पोय्यामोझी, द माइग्रेंट, ग्लासमेट्सबाथौन- सुबेरो घम 2, बम्परअंतर्राष्ट्रीय चयनित फीचर फिल्में:ए लाइफ इन टेंडेम, व्हेयर द हार्ट बिलॉन्ग्स, बेकिम फहमिउ, सिटी ऑफ मरमेड्स, लेट विजडम ऑफ एंशिएंट सिविलाइजेशन शाइन थ्रू द फ्यूचर, ला कासा अज़ुल, अनटिल द एंड ऑफ द वर्ल्ड डीर, बम्बू, आर यू हैप्पी?, सिक-अमोर: ए लव स्टोरी, लॉन्ग लाइफ टू मेमोरिज, सेप्पुकु: द सन गोज डाउन इंड ऑफ ट्रिप, सहारा, द स्पिरिचुअल ऑफ जेफ बॉयड, वीड्स बाई द रीवर, मिरारी, होम स्विस होम, नियरेस्ट डिस्टेंस, लोस्ट इन कार्स्ट एंड प्लम ब्लोस्सोम्स भारत की चयनित लघु फिल्में:बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, ए नाइट आफ्टर ऑल, थर्सडे स्पेशल, साइलेंट साइकिल, कथाकार, अमर डाइस टुडे, द लीजेंड ऑफ हनुमान, फ्रेंडबुक, डेट नाइट, रसम, इच, खड्डा, सैटी, विंडरमेयर की रामलीलास्ट्रिंग्स, बैच’22, बियॉड फेथ, अलाव लोट्स, हरिद्रा, काया- द मिशन ऑफ लाइफ, वीडियो कॉल कीजिए ना, माई नेशनल फ्लेगअंतर्राष्ट्रीय चयनित लघु फिल्में:माई सन, इनसाइड फॉरबिडन वॉल्स, माइंड नेवर डाइज़, रोज़ डे चाइन, एमेंटालियो, फर्स्ट वर्ल्ड, रिग्रेट, द लाइम ग्रीन शर्ट कोर्डोवेरो 22, चाइनीज़ प्रोफेसीज़, गो ऑन रितुपर्णा, किलिंग्स ऑफ़ द सेंचुरी, कॉनटेंप्लेशन, वन स्टेप अवे, द प्लानबागीचा, फ्रेटरनटास, द कनेक्ट, हंकी डोरी, मदर्स लव-आमा को ममता, रघुपति प्रेयर, लेट्स रॉकमुख्य अतिथि और जूरी सदस्यफिल्म महोत्सव के संस्थापक निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस वर्ष हमनें स्क्रीनिंग के लिए फिल्मों की एक बेहतरीन सूची तैयार की है। इस समारोह में विशेष रूप से कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता भाग ले रहे हैं, जिनमें स्विट्ज़रलैंड से अभिनेता-निर्देशक उवे श्वार्ज़वेल्डर, इटली से निर्देशक आंद्रिया फ़ॉर्टिस, पेरिस, फ्रांस से निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल और रघुनाथ मानेट,दोहा कतर से अभिनेत्री और माॅडल प्रियंका बजाज सिब्बल शामिल हैं। इसके अलावा, आरजे विक्रम शर्मा, अभिनेता ऋषि भूटानी, अभिनेता-निर्देशक विनय विक्रांत, अभिनेता गिरीश थापर, अभिनेता-लेखक संजीव विरमानी, अभिनेता देव मुखर्जी, निर्देशक प्रेरणा गोपाल, और अभिनेता-अध्यक्ष शारवी एम जैसे प्रतिष्ठित शख्सियत भी इस महोत्सव का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा फिल्म निर्देशक अश्विन त्रिपाठी, निर्माता बिमल कुमार अग्रवाल, निर्माता शैलेन्द्र शुक्ला, निर्देशक डॉ. श्वेता कुमार दास, निर्माता नीलेश मांडलेवाला, अभिनेता मानव एम, निर्माता सायंतन चौधरी, निर्देशक सुहास कार्नेकर, एडवोकेट अभिषेक आनंद, फिल्म समीक्षक डॉ. अंकित पाठक, रंगकर्मी रफी खान और कवि एवं गीतकार सूर्य प्रताप राव रेपल्ली आदि की अतिथि के रूप में गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। कार्यशालाएँ और प्रदर्शनीइस वर्ष के अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विशेष फिल्ममेकिंग वर्कशॉप, दस्तावेज़ प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इन प्रदर्शनीयों से नई पीढ़ी को भारतीय इतिहास से परिचित कराया जाएगा।फिल्म मेकिंग कंप्टीशन और पुरस्कारआयोजन समिति से जुड़े फिल्मकार आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष इंडियन हैरिटेज पर फिल्ममेकिंग कंप्टीशन भी आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और लघु फिल्में, डॉक्युमेंट्री, ब्लॉग, रिल्स बनाए। फिल्ममेकिंग कंप्टीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा, जिससे छात्रों को अपनी कला और रचनात्मकता को और आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का यह संस्करण न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होने वाला है।

उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अयोध्या फिल्म समारोह की सराहना करते हुए, भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल आईएएस, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here