आगरा लाईव न्यूज। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् विद्या भारती के द्वारा आज आज कमला नगर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मे गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर पछिक कार्यक्रम का समापन उनके जीवन एवं समाज के लिए उनके द्वारा किये कार्यो को एक गोष्टी के माध्यम से बच्चो द्वारा प्रस्तुति एवं विजयी अभ्यर्थियों को पुरुस्कार वितरण के साथ किया गया इससे पूर्व पक्छिक कार्य्रकम मे रक्त दान शिविर, निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल्लन एवं माँ सरस्वती की प्रार्थना के साथ किया गया इसमें मुख्य वक्ता के रूप मे विश्वेन्द्र प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा तेग बहादुर के द्वारा किये समाज मे किये कार्य एवं उनके बलिदान से सीख लेने के साथ उनको अपनाने हेतु भी निवेदन कियाकार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री सतपाल सिंह जी बत्रा वाईस प्रेसिडेंट सी टीवी ने गुरु तेग बहदुरजी के आगरा से जुड़े तथ्य देकर उनके विचारो एवं सिख समाज का हिन्दू समाज के लिए सदैव योगदान के विषय मे विस्तृत रूप से व्यख्यान किया।
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि अनुराधा भाटिया अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम आगरा सुनील दीक्षित विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गोविन्द सिंघल सरंक्षक सरस्वती शिशु मंदिर ने भी सभी का मार्ग दर्शन कर बताया कि समाज मे हम सभी को तेग बहादुर के द्वारा दिए योगदान से सीख लेकर हमेशा समाज कि अच्छाइयों को आगे बढाकर सभी हिन्दुओं को संगठित होने कि आवश्यकता के विषय मे बताया। इसके पूर्व रवि कांत चावला जी संयोजक ब्रज प्रदेश द्वारा पूर्व छात्र परिषद् के उद्देश्य एवं विद्या भारती द्वारा चलाये जा रहे विधालयों मे शिक्षा के साथ समाज मे किस तरह कार्य कर समाज को मजबूत बनाने के विषय मे बताया I विजयी बच्चो क साथ रक्त दान मे विशेष भूमिका हेतु प्रधानाचार्य विजय नगर, अरविन्द तिवारी एवं प्रधानाचार्य कैंट, मानेन्द्र तिवारी तिवारी को अतिथियों ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता मे चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता मे प्रिया कपूर , निबंध प्रतियोगिता मे अंजुला अग्रवाल एवं कला प्रतियोगिता मे अंजलि शर्मा ने पूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गोयल जी संयोजक पूर्व छात्र परिषद ने किया। अतिथियों का सम्मान पूर्व छात्र महानगर के संजीव भारद्वाज, दीपक अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, नवनीत कुलश्रेष्ठ, सचिन मंगल ने स्नेह वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कमला नगर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहामानेन्द्र तिवारी मिडिया/ शोशल मीडिया /ऑनलाइन एजुकेशन हैड विद्याभारती ब्रज प्रदेश।