पीसीएस प्री परीक्षा के लिए आएंगे करीब 18 हजार अभ्यर्थी, रविवार को रह सकता है तगड़ा जाम

0

आगरा लाईब न्यूज। पीसीएस परीक्षा 2024 की तैयारी, सर्दी से बचाव हेतु उपयुक्त इंतजाम व कम्बल वितरण के संबंध में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक। आज लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को लेकर आगरा मण्डल में तैयारी, सर्दी से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गये उपयुक्त इंतजाम व कम्बल वितरण के संबंध में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई जिसमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले के जिलाधिकारी मौजूद रहे। जिलेवार हुई समीक्षा में सर्वप्रथम पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर अवगत कराया गया कि आगरा जिले में कुल 41, मथुरा में 22, फिरोजाबाद में 13 और मैनपुरी में भी 13 केन्द्र हैं जिनमें लगभग 38 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। इन केन्द्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और सहायक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गयी है।

परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। फिरोजाबाद में पुलिस विभाग के साथ एक अंतिम प्रशिक्षण कराया जाना बाकी है। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं अथवा लगाये जा रहे हैं।आगरा मण्डल में पीसीएस परीक्षा शुचिता व शान्तिपूर्ण आयोजित कराने को लेकर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त/एसएसपी संयुक्त रूप से एक बार सभी केन्द्रों का पुनः निरीक्षण कर लें। जो भी कमियां रह गयी हों, उन्हें दुरूस्त किया जाए। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए, सवेंदनशील केन्द्रों और शहर से दूर बने केन्द्रों पर खासतौर से निगरानी रखी जाए।

केन्द्र के आसपास किसी तरह की भीड़ नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी को आयोग की गाइडलाइन्स को गहनता से समझा दें तथा उसी के अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न करायें। स्थानीय स्तर पर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा के संबंध में किसी भी अनौपचारिक/असत्यापित अधिकारी द्वारा कोई बयान नहीं दिया जाए।वहीं ठण्ड से बचाव एवं कम्बल वितरण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि ठण्ड से बचाव हेतु शहरी व ग्रामीण स्थानों को मिलाकर आगरा जिले में 260 स्थानों पर, मथुरा में 185 और मैनपुरी में 103 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं।

निराश्रित व जरूरतमंदों के रात्रि ठहराव हेतु आगरा में 26, फिरोजाबाद में 80, मैनपुरी में 13 और मथुरा में 29 शेल्टर होम/रैन बसेरा की व्यवस्था की गयी है। मथुरा में बाहरी पर्यटकों की सुविधा हेतु निजी धर्मशालाओं का भी सहयोग लिया गया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्धन व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कराया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शेल्टर होम में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए। रात्रि में बाहर खुले में कोई सोता हुआ नहीं मिले। अच्छी गुणवत्ता वाले कम्बल का ही वितरण किया जाए। अगर कम्बल खराब निकलते हैं तो उन्हें तत्काल बदलवाया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र लोगों को ही कम्बल वितरण किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here