आगरा लाईब न्यूज। नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में आगरा को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छता रैली का अयोजन किया । नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर निकाली गई ये रैली संजय पैलेस से लेकर एलआईसी पार्किंग पर जाकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में शहरवासियों के अलावा में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।रैली का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकना और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में आगरा को सुरक्षा सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए बैनर पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए खुले में कूड़ा न डालें गले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें और सिंगल उसे प्लास्टिक का न उपयोग करें और न ही किसी को करने दें । प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने के बजाय लोग कपड़े के बैग इस्तेमाल करें। रैली का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने संयुक्त रूप से किया । रैली में एसएफआई, जेड एस ओ के अलावा संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के वालंटियर भी उपस्थित रहे ।