वारदात से पहले ही धर दबोचे गए तीन शातिर चोर, सिकंदरा पुलिस की चौकस निगाहें बनी मुसीबत!

0
Oplus_131072

आगरा | ताज नगरी की सिकंदरा पुलिस ने एक बार फिर अपने काम से सबको दिखा दिया कि “पकड़ में आओगे तो हवालात की हवा खाओगे!” पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के सख्त निर्देश और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रही विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। बंद मकानों के ताले तोड़ने की कर रहे थे तैयारी, मगर पुलिस पहुंच गई पहले!

Agra Live

गुरुवार देर रात गायत्री पब्लिक स्कूल के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। तीनों आरोपी बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे थे। लेकिन योजना बनाते-बनाते पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया! कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, औज़ार और ऑटो बरामदपुलिस ने तीनों के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, आरी ब्लेड, हथौड़ा, छैनी, स्क्रू रिंच और एक ऑटो बरामद किया। चोरी से पहले ही जब इतना सामान मिला तो सोचिए चोरी के बाद क्या होता!

गिरफ्तार आरोपी और उनका क्राइम रिकॉर्ड

1️⃣ मनोज उर्फ मनू, निवासी अमरपुरा कलवारी — पहले भी चोरी में जेल की हवा खा चुका।

2️⃣ अमर राठौर, निवासी नगला महादेव।

3️⃣ प्रमोद यादव, निवासी परतापुरा, थाना बाह।

तीनों मिलकर दिन में रैकी और रात में चोरी की तैयारी करते थे। मगर इस बार सिकंदरा पुलिस की पैनी नजर ने उनका पूरा “नाइट शिफ्ट प्लान” फेल कर दिया!

🌙💬 थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी बोले: “क्राइम की सोचते ही अगर पुलिस सामने दिख जाए, तो समझिए सिकंदरा थाना एक्टिव मोड में है!” “सिकंदरा पुलिस का संदेश साफ है — अपराध सोचने से पहले ही पुलिस सोच लेती है!”

🎤 एसीपी हरी पर्वत अक्षय महादिक ने कहा, “अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी, कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं।”

💪 लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत, जनता कर रही तारीफसिकंदरा पुलिस की यह लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिसने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।अब इलाके के चोरों की नई चिंता—“चोरी करें या नौकरी ढूंढें?”

😂🏆 कमिश्नरेट आगरा की टीम को सलामथाना सिकंदरा की टीम ने एक बार फिर साबित किया है कि ताज नगरी की सुरक्षा अब सुरक्षित हाथों में है।पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर भी खूब सराही जा रही है—लोग कह रहे हैं, “अब अपराध नहीं, पुलिस की फुर्ती ही सुर्खियों में है!”

🏆 लगातार सफलता की कड़ीसिकंदरा पुलिस की ये लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिसने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।अब इलाके के चोर सोच में हैं कि “चोरी करें या नौकरी ढूंढें!”

थाना सिकंदरा टीम का परफॉर्मेंस — “क्राइम पहले, पुलिस बाद में नहीं… अब उल्टा!”टीम में शामिल थे — उ0नि0 नीलेश शर्मा, विकास कुमार, और अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में। इनकी सतर्कता से ये शातिर गैंग घर में घुसने से पहले ही जेल में घुस गया!

😂🔹 कमिश्नरेट आगरा का संदेश : “कानून से खेलोगे, तो कानून तुम्हारे साथ नहीं — तुम्हारे खिलाफ होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here