रिपोर्ट: जितेंद्र कुशवाहा, क्राइम रिपोर्टर — Agra Live News
आगरा लाईव न्यूज। फिरोजाबाद बाईपास पर शाम ढलते ही जिस्मफरोशी का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। अंधेरे के सहारे चल रहे इस धंधे का एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में कई महिलाएं सड़क किनारे संदिग्ध हालात में खड़ी दिखाई दे रही हैं, जबकि कुछ संदिग्ध वाहन वहां आकर रुकते भी नजर आ रहे हैं।
🚨 वीडियो ने खोली कानून व्यवस्था की पोल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे किनारे खड़ी महिलाएं राहगीरों और गुजरते वाहनों को इशारे कर रही हैं। यह सबकुछ खुलेआम हो रहा है, जबकि पास ही वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ती? क्या स्थानीय थाने को इस काले कारोबार की भनक नहीं है?

💃 स्थानीय लोगों का आरोप—“यह सब रोज का खेल है”
स्थानीय निवासियों ने खुलासा किया कि यह सब कोई नई बात नहीं है। बीते कई महीनों से यह अवैध धंधा इसी इलाके में जारी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही शाम होती है, दर्जनों संदिग्ध महिलाएं और युवक सड़क किनारे एक्टिव हो जाते हैं। कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा ही रहा।
👀 नई और अधेड़ महिलाएं दोनों सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह में सिर्फ स्थानीय महिलाएं ही नहीं, बल्कि बाहर से आईं युवतियां भी शामिल हैं। कुछ दलाल कार और बाइक से इन्हें यहां छोड़ते हैं और देर रात तक ग्राहक ढूंढने का काम करते हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही शहर में सनसनी फैल गई है।

👮♀️ पुलिस ने कहा—जांच जारी, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की लोकेशन और समय की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है और इसमें दिख रही महिलाएं कौन हैं।थाना क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि—“इस तरह के मामलों में सख्ती बरती जाएगी, कोई भी व्यक्ति या गिरोह बख्शा नहीं जाएगा।”
🔥 फिरोजाबाद में बढ़ते सेक्स रैकेट पर बड़ा सवाल
यह मामला न सिर्फ पुलिस की लापरवाही बल्कि नैतिकता और कानून व्यवस्था पर भी सीधा सवाल खड़ा करता है। अगर बाईपास जैसी व्यस्त जगह पर इस तरह का धंधा खुलेआम चल सकता है, तो फिर आम जनता की सुरक्षा और समाज की गरिमा का क्या होगा?अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस केवल बयानबाजी करती है या वाकई कोई ठोस कार्रवाई करती है।

📝 (स्पेशल क्राइम रिपोर्ट — जितेंद्र कुशवाहा, Agra Live News)📍 आगरा ब्यूरो | एक्सक्लूसिव क्राइम कवरेज | www.agralivenews.in

