ताजमहल परिसर में 4 वर्षीय बच्चा हुआ बिछड़ा, ताज सुरक्षा पुलिस ने मात्र 25 मिनट मे परिजनों से मिलाया

0

आगरा लाईव न्यूज। ताजमहल परिसर में मंगलवार को मानवीय संवेदना और पुलिस की तत्परता का शानदार उदाहरण देखने को मिला। कर्नाटक से ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के समूह का 4 वर्षीय बेटा मोहम्मद अरहम भीड़भाड़ के दौरान पश्चिमी निकास द्वार के पास अपने परिजनों से बिछड़ गया। कुछ ही देर में वह रोते हुए पश्चिमी द्वार पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम को मिला। टीम प्रभारी ने घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। निर्देशानुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, रेडियो अनाउंसमेंट कराए गए और आरटी सेट मैसेज के माध्यम से पूरे परिसर में सूचना प्रसारित की गई। जवानों ने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए मात्र 25 मिनट में बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उसे सुरक्षित रूप से उनकी गोद में लौटा दिया। परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए आगरा पुलिस और ताज सुरक्षा दल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य किया, वह सराहनीय है। इस उत्कृष्ट कार्य में उ0नि0 शुभम वर्मा, आरक्षी दुर्गेश और महिला आरक्षी प्रीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ताजमहल जैसी विश्व धरोहर पर सुरक्षा के साथ-साथ मानवता का यह चेहरा देखकर पर्यटकों ने भी आगरा पुलिस की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here