आगरा लाईव न्यूज। आबकारी विभाग और थाना एकता पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने और बेचने के धंधे का पर्दाफाश किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगला कली क्षेत्र की एक गली में बने खाली नवनिर्मित मकान पर दबिश देकर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतलें, नकली ढक्कन, क्यूआर कोड और शराब बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार 12 नवंबर को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना एकता पुलिस और आबकारी टीम ने छापा मारा। जांच में वहां नकली शराब बनाने का पूरा कारखाना चल रहा था।
मौके से 48 पव्वे ऑफिसर्स च्वायस ब्रांड, 4 बोतलों में लगभग 7 लीटर अपमिश्रित शराब, 180 आईकोनिक ब्रांड के नकली ढक्कन, 94 मैकडॉवेल ब्रांड, 48 रॉयल स्ट्रॉन्ग, 83 इम्पीरियल ब्लू, 38 ब्लेंडर प्राइड के नकली ढक्कन, साथ ही 143 खाली आईकोनिक पव्वे, 77 रॉयल स्टैग, 86 इम्पीरियल ब्लू, 165 मैकडॉवेल, 22 रोकफोर्ड और 28 ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की खाली बोतलें बरामद की गईं। इसके अलावा दो बड़ी सिरिंज, तीन बेगा क्यूक, एक बोरी में करीब 500 टूटे हुए ढक्कन, नौ नकली क्यूआर कोड और आधी पानी से भरी बाल्टी भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उरेन्द्र प्रताप उर्फ गुलशन पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम मिलावली, थाना देहात कोतवाली, जनपद एटा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर सस्ती शराब को महंगी ब्रांड की बोतलों में भरकर नकली ढक्कन और क्यूआर कोड लगाकर असली जैसी शराब तैयार करते थे और उसे आसपास के ग्राहकों को बेचते थे।
पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त की पहचान ऋषभ पुत्र नामालूम निवासी छछना, थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

