आगरा। शहर में दहेज को लेकर उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के दो अलग-अलग गंभीर मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पीड़ित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहला मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र का है, जहां एक युवती की शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे पक्ष ने अचानक शादी से इन्कार कर दिया। आरोप है कि जयमाला सहित सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन इसी दौरान दूल्हे के परिवार ने युवती पक्ष से पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। जब युवती पक्ष ने आर्थिक मजबूरी बताकर दहेज देने से इन्कार किया, तो दूल्हे ने शादी करने से साफ मना कर दिया। युवती के परिवार ने इसे धोखाधड़ी और दहेज मांगने का मामला बताते हुए थाना रकाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब दूल्हा पक्ष से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
दूसरा मामला फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है, जहां दो साल पहले शादी हुई एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर अत्याचार और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया था। आरोप है कि एक दिन उसे पूरे समय निर्वस्त्र कर कमरे में बंद रखा गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोटें आई हैं। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों घटनाएं गंभीर हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

