आगरा लाईव न्यूज। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस—वन में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दवा लेने जा रही एक महिला के कानों से बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर कुंडल तोड़ ले गए। वारदात इतनी अचानक और तेज थी कि महिला सँभल भी नहीं पाई और कानों से खून बहने लगा। घायल हालत में पीड़िता चौकी पहुँची और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जी ब्लॉक फेस—टू की रहने वाली शकुंतला देवी दोपहर करीब एक बजे सी ब्लॉक स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रही थीं। जैसे ही वह सैयद कट के पास पहुँचीं, पीछे से आई बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झटके के साथ दोनों कानों से कुंडल खींच लिए और इसके पहले कि महिला कुछ समझ पाती, दोनों बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए।
झपट्टा मारने की ताकत इतनी तेज थी कि पीड़िता के कान फट गए और खून बहने लगा। डर और दर्द से चीखती हुई महिला किसी तरह घर पहुँची, जहाँ से बेटे ने उन्हें लेकर पुलिस चौकी का रुख किया। पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि पीड़िता के आरोपों की पुष्टि के लिए सभी तथ्यों की जाँच की जा रही है। वारदात के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से भयभीत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ समय से अपराधिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं और पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
