आगरा लाईव न्यूज। ताज महल क्षेत्र से जुड़े ताजगंज 500 मीटर बाजार संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों के सामने उन मुद्दों की सूची रखी, जिनका समाधान लंबे समय से लंबित है और जिनका सीधा असर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और पर्यटकों की सुविधा पर पड़ रहा है। संगठन ने सर्वप्रथम नगर निगम प्राथमिक विद्यालय—खादर भंडार के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग रखी। पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय की जर्जर स्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इसलिए इसका निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाए।इसी तरह होटल कमल के सामने स्थित नगर निगम डिस्पेंसरी के पुनर्निर्माण का मुद्दा भी मजबूती से उठाया गया। पदाधिकारियों का कहना था कि ताजगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पहले से ही महसूस की जाती है, ऐसे में डिस्पेंसरी के पुनर्निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
संगठन ने नगला पेमा से ताजगंज रोड को जोड़ने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग भी रखी। उनका कहना था कि ताजमहल क्षेत्र में पास व्यवस्था की वजह से स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानी होती है। यदि वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाए, तो स्थानीय लोगों को राहत मिलने के साथ क्षेत्र के व्यापार में भी वृद्धि होगी।नगला पेमा मार्ग पर अपर्याप्त प्रकाश की समस्या भी सामने रखी गई। पदाधिकारियों ने बताया कि रोड पर घना अंधेरा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने इस मार्ग पर कम से कम 14 स्ट्रीट लाइट शीघ्र लगवाने की मांग की। इसके अलावा संगठन ने तांगा स्टैंड पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने का सुझाव भी नगर आयुक्त को दिया। उनका कहना था कि पर्यटक ताजमहल क्षेत्र में यादगार फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं, और यदि तांगा स्टैंड पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाए, तो पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और स्थानीय व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
नगर आयुक्त ने संगठन द्वारा उठाए गए प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और शीघ्र समाधान की दिशा में उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही। संगठन ने कहा कि ताजगंज क्षेत्र के विकास और ताजमहल आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये मांगें अत्यंत आवश्यक हैं। व्यापारियों ने आशा व्यक्त की कि नगर निगम जल्द ही इन मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाएगा।

