सड़क सुरक्षा पर बड़ी पहल : आगरा पुलिस ने ‘शून्य मृत्यु जिलाध्यक्ष अभियान’ को बनाया शीर्ष प्राथमिकता

0

आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी में सड़क हादसों को पूरी तरह रोकने के उद्देश्य से रविवार को यातायात पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी क्षेत्र और सभी सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ शून्य मृत्यु जिला (Zero Fatality District) अभियान की प्रगति, क्रियान्वयन और आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान, घटनास्थल पर त्वरित पहुँच, यातायात नियंत्रण को मजबूत करने और सख्त प्रवर्तन के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को बताया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में दुर्घटना-प्रवण स्थान चिन्हित कर विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं, जो हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य को प्राथमिकता देंगी।बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि दुर्घटनाओं के दौरान आम नागरिकों की सहायता, सरकारी व निजी संपत्ति की सुरक्षा तथा त्वरित बचाव कार्य पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। तेज गति, गलत ओवरटेकिंग, भारी वाहनों की अवैध पार्किंग और अनियमित यातायात को दुर्घटनाओं के मुख्य कारण के रूप में चिन्हित करते हुए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निगरानी कैमरों (सीसीटीवी) की संख्या बढ़ाने, परावर्तक संकेत पट्टिकाएँ (रिफ्लेक्टिव साइनेज) लगाने, यातायात संकेत व्यवस्था, अवरोधक (बैरिकेड), सड़क प्रकाश व्यवस्था, डिवाइडर और कंपन पट्टियों (रंबल स्ट्रिप) की स्थिति का मूल्यांकन कर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी, ताकि दुर्घटना-प्रवण स्थलों का समयबद्ध सुधार हो सके। जन-जागरूकता अभियानों को बड़े स्तर पर संचालित करने और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर देते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आपातकालीन प्रतिक्रिया में सुधार पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी टीमों को समन्वित प्रयास के साथ शून्य मृत्यु जिला लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here