करंट लगने से सिपाही की मौत : इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय दर्दनाक हादसा, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज । आगरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मलपुरा थाने में तैनात 29 वर्षीय सिपाही निखिल मोतला की करंट लगने से मौत हो गई। निखिल बमरौली रोड स्थित केसीआर कॉलोनी में अपने साथी सिपाही आशीष के साथ किराए के मकान में रहते थे। सुबह नहाने के लिए वे बाथरूम में इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहे थे। पानी गर्म करने के बाद जैसे ही वह नहाने पहुंचे, रॉड के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए। करीब 20 मिनट तक निखिल बाहर नहीं आए तो साथी सिपाही आशीष ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशीष जब अंदर पहुंचे तो देखा कि निखिल फर्श पर पड़े थे और एक हाथ पानी से भरी बाल्टी में था, जिसमें इमर्शन रॉड लगी हुई थी। उन्हें उठाने की कोशिश की तो आशीष को भी करंट का झटका लगा। उन्होंने तुरंत प्लग बंद किया और रॉड को बाहर निकाला। साथी पुलिसकर्मियों की मदद से निखिल को ग्वालियर रोड स्थित नवभारत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Oplus_131072

बचपन के दोस्त थे दोनों सिपाही

निखिल और आशीष बचपन से दोस्त थे। मेरठ के गांव दादरी सकौती निवासी निखिल वर्ष 2021 बैच के आरक्षी थे और करीब आठ महीने पहले उनकी तैनाती मलपुरा थाने में हुई थी। आशीष का परिवार कुछ समय पहले गांव चला गया था, जिसके बाद वे निखिल के साथ ही रहने लगे। मंगलवार को ही निखिल छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आए थे।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी है

मृतक निखिल दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पिता प्रदीप मोतला मंडौरा समिति के चेयरमैन हैं। निखिल की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उनकी एक बेटी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पड़ोसियों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

पोस्टमार्टम हाउस पर दी गई श्रद्धांजलि

पोस्टमार्टम हाउस पर निखिल को सलामी दी गई। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा, एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा सहित पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव मेरठ भेज दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि मेरठ पुलिस लाइन में भी अंतिम सलामी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

परिवार और विभाग दोनों में शोक

निखिल की अचानक मौत से पुलिस विभाग और उसके गांव में शोक की लहर है। बचपन का दोस्त आशीष घटना के बाद सदमे में है। अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से इमर्शन रॉड जैसे उपकरणों के उपयोग में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here