चलती कार में भीषण आग, हाईवे पर मचा हड़कंप—सवारियों ने कूदकर बचाई जान

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब फिरोजाबाद से आगरा की ओर आ रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। चलते वाहन के पिछले टायर में उठी चिंगारी ने कुछ ही मिनट में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि कार में सवार लोगों ने बिना देर किए कूदकर अपनी जान बचाई। टायर में आग पहुंचते ही जोरदार धमाका हुआ और वाहन धू-धू कर जलने लगा, जिससे हाईवे पर दहशत फैल गई। घटना आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर हुई। आग लगने के बाद हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कई वाहनों ने दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित किया, जबकि लोग मोबाइल निकालकर आग की भीषण लपटों का वीडियो बनाते दिखे। कार पूरी तरह आग की लपटों में घिरी रही और कुछ ही देर में खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को काबू में किया और हाईवे को सामान्य कराने में पुलिस की मदद की। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री समय रहते कूद गए, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि लोग इस घटना से सहमे रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के पिछले टायर में अचानक धुआं उठता दिखा। कुछ ही सेकेंड में उसमें आग फैलती चली गई। टायर फटने के साथ ही धमाका हुआ और कार आग की लपटों से घिर गई। हादसा इतना भयावह था कि आग की तपिश दूर खड़े लोगों को भी महसूस हो रही थी।पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक आशंका शॉर्ट सर्किट या टायर में घर्षण से उठी चिंगारी बताई जा रही है। घटना ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के तकनीकी चेकअप पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईवे पर कुछ देर तक उत्पन्न अफरातफरी के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया। हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here