आगरा लाईव न्यूज। गुरुवार देर रात आगरा-शमसाबाद रोड पर वाकलपुर पेट्रोल पंप के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें ईको में सवार कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर कई मिनट तक चीख-पुकार मची रही। घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही शमसाबाद थाना पुलिस और पीआरवी 6162 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। जांच में सामने आया कि ईको गाड़ी शमसाबाद से आगरा की ओर जा रही थी और उसे अनिल कुमार तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी चला रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि चालक कथित रूप से शराब के नशे में था। नशे और तेज रफ्तार के चलते उसने वाहन पर नियंत्रण खोया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी।
हादसे में घायल हुए सभी लोग फिरोजाबाद जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के एटा सलेमपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। घायलों की पहचान जीतू (29), पवन (34), देवा (15), विशाल (21), विष्णु, दुर्गपाल, कृष्णकांत त्यागी और भूरी सिंह के रूप में हुई है। इनमें दुर्गपाल और कृष्णकांत त्यागी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है।शमसाबाद थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी के अनुसार, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया। वहीं, घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त ईको वाहन को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद हाईवे पर बाधित यातायात सामान्य कराया जा सका। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर केस दर्ज कर लिया है और यह जांच जारी है कि चालक वास्तव में नशे में था या नहीं। देर रात हुए इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शराब पीकर ड्राइविंग किस तरह कई जिंदगियों को मौत के मुहाने पर ला खड़ा करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करें।

