एत्मादपुर में हड़कंप : नशे में धुत एक्सयूवी सर्विस रोड से उछली, दो दीवारें तोड़कर घर के अंदर घुसी, चार लोग बाल-बाल बचे

0

आगरा लाईव न्यूज। एत्मादपुर क्षेत्र में बीती रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जेपी ग्रुप के सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी अचानक नियंत्रण होकर सीधा सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी ने एक नहीं बल्कि दो-दो दीवारें तोड़ डालीं और घर के अंदर तक प्रवेश कर गई। उस समय घर के अंदर चार लोग सो रहे थे, जो धमाके की आवाज़ से घबरा कर जाग गए, वरना बड़ा हादसा तय था।मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक कार में सवार चारों लोग नशे में थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उनके मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद घटना तेजी से चर्चा में आ गई। जांच में यह भी पता चला कि एक्सयूवी गाड़ी मध्य प्रदेश नंबर की है और सभी युवक आगरा में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को कई बार सूचना दी, लेकिन आरोप है कि देर रात होने के बावजूद पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची। इससे गांव में आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों ने बताया कि दीवारें टूट जाने से घर का काफी सामान क्षतिग्रस्त हुआ और बच्चे दहशत में आ गए।घटना थाना एत्मादपुर क्षेत्र की चौकी छलेसर के अंतर्गत नगला गोला की है, जहां तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग ने एक परिवार की जान खतरे में डाल दी। गनीमत यह रही कि घर में कोई भी व्यक्ति दीवार के पास नहीं सो रहा था, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी। ग्रामीणों ने मांग की है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस रात के समय भी ऐसे मामलों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके। पुलिस अब वाहन चालक और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here