जितेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट
एत्मादपुर। क्षेत्र में पहली बार आयोजित “प्रथम माननीय विधायक खेल स्पर्धा, एत्मादपुर” का दूसरा दिन पूरी तरह खिलाड़ियों की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक जोश के नाम रहा। सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में चार हजार से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति ने एत्मादपुर को खेल महाकुंभ के रूप में परिवर्तित कर दिया। सुबह से लेकर देर शाम तक मैदानों में मुकाबलों की खनक, खिलाड़ियों की लयबद्ध दौड़ और दर्शकों की तालियों के बीच वातावरण खेल भावना से सराबोर दिखाई दिया।

विधायक एत्मादपुर डॉ. धर्मपाल सिंह तथा एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह ने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि एत्मादपुर का यह आयोजन क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

खेल स्पर्धा की 11 विधाओं में आज सुबह 9 बजे से एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और रस्सा कसी जैसी प्रतियोगिताएँ शुरू हुईं। सभी खेलों का संचालन पूरी तरह व्यवस्थित और अनुशासित वातावरण में हुआ। आयोजन की सफलता में आरएसओ संजय शर्मा, खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चंद सक्सेना, डॉ. राम निवास मुद्गल, मनवीर सिंह चौहान, वरुण कुमार, दिनेश चंद्र, हरी शंकर, महेश फौजदार, डॉ. रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, पंकज कश्यप, राम प्रकाश यादव, गोविंद सिंह, ललित पाराशर, मनोज मुद्गल, रवि प्रकाश, भोला राम, शिखा झिगरान, पवन सिंह, भानु प्रताप सिंह, कविता झिगरान, शशी प्रभा कर्दम, दीपा अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. सिंधुजा चौहान, स्वदेश बघेल व उरदेव सिंह तोमर सहित अनेक सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दूसरे दिन के एथलेटिक्स मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। सीनियर बालक वर्ग की लंबी कूद में अमन सिकरवार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि हरेश कुमार और शीशपाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सब-जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मंजेश पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया, जबकि ललिता पाल और तमन्ना पाल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर बालक 100 मीटर में देवेश कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। रितिक ने दूसरा और विशेष गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर बालिका 100 मीटर में शिवानी यादव ने प्रतियोगिता पर दबदबा बनाए रखा, जबकि रौनक चौहान और निशि गन्धा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर 100 मीटर वर्ग में अंशु ने प्रथम, अशोक ने द्वितीय और शिशुपाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वॉलीबॉल कोर्ट पर भी बेहद दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। सब-जूनियर बालक वर्ग में अमर विहार कॉलोनी ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज को सीधे सेटों में हराया। चिरौली, एत्मादपुर ने धौर्रा को मात दी, जबकि नवलपुर ने सेमरा को शिकस्त दी। सब-जूनियर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रहनकला ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज को 15–12 और 15–04 से हराकर विजयी शुरुआत की।
खो-खो के मैदान पर सब-जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबले रोमांच से भरे रहे। कंपोजिट खंदौली, उच्च प्रा नया बाँस, रहनकला, यू.पी.एस गोहला, सन फ्लावर, खेड़ा हाजीपुर और खेड़ा यू.पी.एस डिग्रोली की टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित किया। सब-जूनियर बालक वर्ग में यू.पी.एस गोहेला ने सडन डेथ के संवेदनशील क्षणों में सन फ्लावर को हराकर जीत दर्ज की।

कबड्डी में भी कड़ी भिड़ंत देखने को मिली। जूनियर बालक वर्ग में दान कुवरी ने खंदौली को 23–3 के बड़े अंतर से पराजित किया, जबकि बजरंग क्लब ने टीएनपीएस को 14–06 से हराया। जूनियर बालिका वर्ग में विमला देवी ईका ने सन फ्लावर के खिलाफ 19–16 से जीत दर्ज की। सब-जूनियर बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल खेड़ा हाजीपुर ने नगला भवानी को 44–05 से हराकर अपने वर्चस्व का परिचय दिया। समाचार लिखे जाने तक मैदानों पर कई मुकाबले जारी थे। खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और दर्शक खेल भावना को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे। आयोजन स्थल पर व्यवस्था मजबूत और अनुशासित दिखी, जिससे प्रतिभागियों और टीमों का उत्साह लगातार बढ़ता रहा।
एत्मादपुर में पहली बार इतने विशाल स्तर पर आयोजित इस खेल महाकुंभ ने न केवल क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है बल्कि उभरते हुए खिलाड़ियों को मंच भी प्रदान किया है। आगामी दिनों में होने वाली फाइनल प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर खिलाड़ी और आयोजक दोनों ही बराबर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। एत्मादपुर की यह भव्य खेल स्पर्धा आने वाले समय में क्षेत्र के खेल इतिहास में विशेष स्थान बनाने जा रही है।

