बिचपुरी को मिली बड़ी सौगात : कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, एसआईआर अभियान पर लोगों को किया जागरूक

0

आगरा लाईव न्यूज। आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बुधवार को बिचपुरी पहुंचीं, जहां उन्होंने क्षेत्र में विकास की गति बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन से सचिन के घर तक बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांवों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्यरत है और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और उन लोगों से अपील की कि वे अपना नाम सूची में अवश्य जुड़वाएं और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर बिचपुरी के प्रधान प्रदीप चौधरी ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य और तेजी से आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में प्रधान प्रदीप चौधरी की पत्नी ने मंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि यशपाल राणा, समाजसेवी टिंका चौधरी, सत्यदेव कुशवाह, हाकिम सिंह प्रधान, मनु सोलंकी, अजीत चाहर प्रधान, जसवंत सिंह, तेजवीर सिंह, पूरन सिंह, दीप भारद्वाज, सत्येंद्र चौधरी, थान सिंह, जय सिंह, चन्द्रशेखर गोस्वामी, ललित चौधरी, विजयपाल सिंह, लोहरे सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बेबी रानी मौर्य का यह दौरा न केवल बिचपुरी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को उठाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने की दिशा में भी प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here