नये स्थान पर आधार सेवा केंद्र आगरा का संचालन 3 नवम्बर 2024 से आरम्भ

0

ऑपरेशन मैनेजर आधार सेवा केंद्र शिव मिश्रा ने अवगत कराया है कि आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस आगरा को नये स्थान पर परिवर्तित होने का कार्य सम्पन्न हो चुका है, जिसका औपचारिक रूप से शुरुआत 3 नवम्बर 2024 से सुबह 9 से शाम के 5:30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक नहीं रहेगी, जैसे ही जिलाधिकारी, आगरा एवं अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), आगरा के द्वारा उद्घाटन कर दिया जायेगा, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी।

अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें सभी उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा।

नये आधार कार्यालय का पता :

आधार सेवा केंद्र बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टुरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282002।

सम्पर्क सूत्र :- 05624001771

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here