ट्रैक्टर–ट्राली चोरी कर फरार होने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने अवैध तमंचे सहित एक आरोपी को दबोचा

0

आगरा लाईव न्यूज। बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे एक शातिर चोर को पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए ट्रैक्टर–ट्राली के साथ मास्टर की, अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उसके फरार साथी की तलाश जारी है। घटना के अनुसार 3 दिसंबर को वादी लवकुश लवानियां ने थाना बमरौली कटारा में तहरीर देकर बताया था कि 2 दिसंबर की रात उनके प्लाट के अंदर खड़ा ट्रैक्टर और ट्राली अज्ञात चोर उठा ले गए। मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस आयुक्त आगरा और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। सर्विलांस सेल के सहयोग से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। 10 दिसंबर की सुबह पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात से जुड़ा व्यक्ति आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट से बाह की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संजीव पुत्र दयाराम, निवासी जेवर खादर (गौतमबुद्धनगर) को मौके से दबोच लिया। उसके पास से चोरी का ट्रैक्टर–ट्राली, मास्टर की, अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथी धनपाल उर्फ धांधू के साथ मिलकर एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के किनारे बने एक गोदाम का ताला तोड़कर ट्रैक्टर–ट्राली चोरी की थी। चोरी के बाद इसे वे जेवर खादर स्थित अपने खेत पर ले गए थे। पुलिस के अनुसार वारदात में प्रयुक्त मास्टर की भी आरोपी से मिली है। आरोपी ने बताया कि बुधवार को उसका साथी धनपाल ट्रैक्टर–ट्राली का “सीधा” करवाकर बेचने के लिए बाह बुला रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अवैध असलहे को लेकर थाना बमरौली कटारा में आर्म्स एक्ट का अलग मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आरोपी धनपाल उर्फ धांधू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले में शेष आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here