सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिलाधिकारी को लगाया प्रतीक चिन्ह, 1965 युद्ध की हीरक जयंती मोमेंटो भेंट कर हुआ आयोजन का शुभारंभ

0

आगरा लाईव न्यूज। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर तथा वर्ष 1965 के युद्ध की हीरक जयंती मोमेंटो भेंटकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) सुनील कुमार (अप्रा) ने आयुक्त शैलेन्द्र सिंह को भी झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष उन वीर सैनिकों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। इस दिवस का प्रमुख उद्देश्य शहीद सैनिकों के परिवारों, अपंग सैनिकों तथा सेवारत सैनिकों के परिजनों के कल्याणार्थ सहायता राशि एकत्र कर उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। साथ ही यह आयोजन आम जनता में सेना के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है।

अधिकारी ने बताया कि झंडा दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से नागरिकों को स्वैच्छिक योगदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। एकत्रित की गई धनराशि सीधे उन परिवारों तक पहुँचाई जाएगी जिन्हें इसकी आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भारतीय सैनिकों की वीरता, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए समाज से अपील की कि अधिक से अधिक लोग झंडा दिवस को सफल बनाने में सहभागिता निभाएं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के शुभारंभ के साथ ही जनपद में जागरूकता अभियान शुरू हो गया है, जो आने वाले दिनों में विभिन्न संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here