आगरा लाईव न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गुप्ता को आगरा महानगर प्रांतीय परिषद का सदस्य नियुक्त किए जाने की घोषणा के साथ ही पूरे खंदौली–एत्मादपुर क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखने को मिला। मंगलवार को कस्बे स्थित भाजपा कार्यालय पर उनके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यालय के बाहर और भीतर लंबे समय तक “भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद” और “मुकेश गुप्ता जी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सव जैसा बन गया। समारोह में मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, मनवेन्द्र सिंह, डॉ. उमाशंकर पचौरी, खड़िया के पूर्व प्रधान जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिकरवार, सोनू गर्ग, जिला उपाध्यक्ष भाजपा होशियार सिंह, योगेश जुरेल, रिंकू फौजदार, सुरवीर सिंह, नरेंद्र सिकरवार, प्रधान सोनू खड़िया, शिवम् परमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह नियुक्ति उनकी वर्षों की निष्ठा, संगठनात्मक दक्षता और जनसंपर्क क्षमता का परिणाम है।
वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ निभाएंगे तथा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। अपने उद्बोधन में मुकेश गुप्ता ने भाजपा नेतृत्व और संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति उनके लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करने और क्षेत्र के विकास की दिशा में सार्थक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समारोह का समापन संगठन की एकजुटता और टीम भावना पर जोर देते हुए किया गया। कार्यक्रम के बाद परिसर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और देर शाम तक माहौल उत्साह से भरा रहा।

