दीपावली पर पटाखे की चिंगारी गिरने से लगी भीषण आग! घर में रखा कैश और घरेलू सामान जलकर हुआ खाक!
आग लगने से लाखों रूपये का हुआ नुकसान! ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया काबू !
सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौखे पर मौजूद! थाना मलपुरा के गांव गड़सानी का है पूरा मामला!…
आगरा में दिवाली पर एक पटाखे की चिंगारी से गरीब के घर का हुआ बुरा हाल, जानिए क्या है पूरा मामला आगरा में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बनाया गया! लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए के बम पटाखे इस त्यौहार पर चल दिए, पर इन बम पटाखों की तेज आवाज और निकलती हुई चिंगारी एक गरीब की झोपड़ी पर कहर बनकर गिरी जिससे उसके घर में भारी नुकसान हुआ है।
आगरा के थाना मलपुरा के गांव गड़सानी के रहने वाले विरी सिंह की झोपड़ी की छत पर अचानक पटाखे की निकलती हुई चिंगारी जाकर गिरी जिस कारण छत पर आग लग गई और धीरे-धीरे करके आग पूरे घर में फैल गई! बढ़ती हुई तेज लपटो को देखते हुए गांव के आसपास के लोग आ गए और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। वक्त रहते हो आग पर काबू तो पा लिया पर घर में रखा हुआ सारा सामान जल के राख हो गया जिस कारण पीड़ित व्यक्ति का तकरीबन दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सहूलियत यह रही की गांव वालों की मदद से आंख पर काबू पा लिया गया जिस कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
विशाल गोस्वामी की रिपोर्ट, आगरा