यमुना एक्सप्रेस-वे पर आग का तांडव, घने कोहरे में 7 बसें और 3 कारें भिड़ीं, जिंदा जले यात्री

0

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे के बीच 7 बसों और 3 कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे कुछ यात्री जिंदा जल गए। हादसे में मौके पर 4 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक्सप्रेस-वे पर कोहरा इतना घना था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान एक बस के अचानक धीमी होने से पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुछ ही पलों में टक्कर के बाद धमाके जैसी आवाज हुई और आग की लपटों ने कई बसों को अपनी चपेट में ले लिया। बसों में फंसे यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आए। मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद हालात बेहद भयावह हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि उसने बसों के अंदर से 8 से 9 शव बाहर निकाले, जिनमें से कई बुरी तरह जले हुए थे। कुछ बसों में मानव अंग फंसे होने की भी जानकारी सामने आई है। जिंदा जले यात्रियों के अवशेष और कंकाल निकालने का काम देर तक चलता रहा। शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं। मौके पर 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 14 से ज्यादा एम्बुलेंस तैनात हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य कराया जा रहा है। हादसे में अब तक 66 लोगों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि की गई है। हालांकि चश्मदीदों का दावा है कि करीब 20 एम्बुलेंस के जरिए 150 से अधिक घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल सहित आसपास के निजी अस्पतालों में चल रहा है।दिल्ली जा रही बस में सवार महिमा पांडे ने बताया कि सबसे पहले एक अर्टिगा कार की टक्कर हुई, जिसके बाद बसें एक के बाद एक भिड़ती चली गईं। उनकी बस को तीन बार जोरदार टक्कर लगी और फिर उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया और यह भयावह मंजर जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here