खेरिया एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटक गिरफ्तार, बैग से मिले कारतूसों ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की चिंता

0

आगरा लाईव न्यूज। खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विदेशी पर्यटक के बैग से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सुरक्षा जांच के दौरान स्कैनर में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत यात्री को रोका और बैग की तलाशी ली। तलाशी में कारतूस मिलने के बाद विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पर्यटक की पहचान डेनमार्क निवासी क्रिस्टेनसन जैस्पर के रूप में हुई है। वह अपने बेटे के साथ भारत घूमने आया था और आगरा भ्रमण के बाद बेंगलुरु जाने की तैयारी में था। चेकिंग के दौरान उसके बैग से तीन कारतूस बरामद हुए, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका।

पूछताछ में क्रिस्टेनसन जैस्पर ने खुद को शिकारी बताते हुए दावा किया कि उसके पास लाइसेंसी हथियार है और संभवतः कारतूस गलती से बैग में रह गए। हालांकि भारत के सख्त हथियार कानूनों के तहत बिना अनुमति कारतूस रखना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।जानकारी के मुताबिक विदेशी पर्यटक पहले दिल्ली और जयपुर घूम चुका था और उसके बाद आगरा पहुंचा था। आगरा में ताजमहल सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद वह बेंगलुरु जाने वाला था, जहां उसका बेटा एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है, एयरपोर्ट पर हुई इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने भी आरोपी से पूछताछ की। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कारतूस भारत कैसे पहुंचे, क्या यह लापरवाही है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। यह पूरा मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खेरिया एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने एक बार फिर हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था और विदेशी यात्रियों की सघन जांच की जरूरत को रेखांकित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here