ताला ठीक करने के बहाने चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग बेनकाब, कमला नगर पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

0

आगरा लाईव न्यूज। घरों में लॉकर की चाबी बनाने के बहाने लोगों का ध्यान भटकाकर नकदी और आभूषण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को थाना कमला नगर पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई से शहर में होने वाली एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। पकड़े गए दोनों अभियुक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। थाना कमला नगर पुलिस टीम 16/17 दिसंबर 2025 की रात संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने वाटर वर्क्स सर्विस रोड पर बने बस स्टैंड के पास, यमुना किनारे वाले कच्चे रास्ते से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान रोमी सिंह नारंग उर्फ तजिन्दर सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी, एक मोबाइल फोन और 460 रुपये नकद बरामद किए। बरामद स्कूटी के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इसे करीब 12 से 14 महीने पहले मुरादाबाद से चोरी किया था। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे लॉकर की चाबी बनाने का काम जानते हैं और इसी हुनर का इस्तेमाल चोरी के लिए करते थे। जिस भी शहर में उन्हें वारदात करनी होती, वहां पहले किराए पर कमरा लेते, फिर घर-घर जाकर खुद को ताला या लॉकर ठीक करने वाला बताकर लोगों का भरोसा जीतते। मौका मिलते ही वे लॉकर में रखे रुपये, जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते थे। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे पहले प्रयागराज में चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।

कमला नगर पुलिस का मानना है कि दोनों शातिर किसी बड़ी चोरी की फिराक में थे, लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलों में इन्होंने वारदातों को अंजाम दिया है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष योगेश कुमार की टीम ने किया, जिसमें चौकी प्रभारी बल्केश्वर उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 सचिन कुमार और उ0नि0 प्रमोद कुमार शामिल रहे। कमला नगर पुलिस की इस मुस्तैदी से एक बार फिर साफ हो गया है कि अपराधियों के लिए आगरा अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here