आगरा लाईव न्यूज। पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा अवैध असलाहों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना जैतपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध असलाहों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त बाह तथा थानाध्यक्ष जैतपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में 16 दिसंबर 2025 की रात्रि थाना जैतपुर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग व गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर चित्राहाट की ओर से कान्हरपुरा की पुलिया की तरफ अवैध असलाह के साथ आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कान्हरपुरा की पुलिया के पास से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अमित राजपूत पुत्र ज्ञान सिंह एवं शिवम राजपूत पुत्र गंगाराम के रूप में हुई है, जो नगला सुरई थाना चित्राहाट कमिश्नरेट आगरा के निवासी बताए गए हैं। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

