आगरा लाईव न्यूज। न्यू आगरा पुलिस ने चाँदी व्यापारी की चाँदी को योजनाबद्ध तरीके से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक कारीगर भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और करीब चार किलो चाँदी बरामद की है। 16 दिसंबर 2025 को थाना न्यू आगरा पर एक चाँदी व्यापारी ने सूचना दी कि वह चाँदी की झलाई का कार्य करता है और अपने कारीगरों से काम करवाता है। व्यापारी ने 12 दिसंबर 2025 को अपने मित्र की लगभग चार किलो चाँदी कारीगर सोनू को काम के लिए दी थी। 15 दिसंबर को सोनू ने बताया कि उसने दयालबाग रोड पर स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर पर गया था, वापस आने पर स्कूटी गायब थी।
चोरी की घटना के खुलासे के लिए थाना न्यू आगरा पुलिस टीम का गठन किया गया। 16 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खासपुर चौराहा, बसेरा रोड के पास पहुंची, जहां चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी और 3 किलो 963 ग्राम चाँदी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कारीगर सोनू ने व्यापारी से मिली चाँदी को अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करवाई और बाद में चाँदी को आपस में बांट लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ पप्पी कुशवाहा निवासी नगला पदी, दयालबाग थाना न्यू आगरा, रवि कुमार उर्फ गोलू पुत्र पूरन चंद्र निवासी प्रकाश नगर नुनहाई थाना एत्मादौला और राजेश शर्मा पुत्र श्रीकृष्ण निवासी प्रकाश नगर थाना एत्मादौला शामिल हैं।

