कोटली बगीची फायरिंग केस का खुलासा, 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। कोटली बगीची इलाके में हुई फायरिंग की घटना में थाना एकता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। थाना एकता पर दर्ज सूचना के अनुसार, वादी ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को उसका भाई कोटली बगीची गया हुआ था। इसी दौरान वहां से एक थार गाड़ी गुजर रही थी, तभी उसके आगे एक क्रेटा गाड़ी खड़ी हो गई। साइड लेने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौच और झगड़े में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान क्रेटा गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

17 दिसंबर 2025 को गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बम्बू रिसोर्ट के पास 125 फुटा रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेन्द्र राठी पुत्र राजवीर सिंह निवासी रामरघु रेजीडेंसी, देवरी रोड, कौलक्खा थाना एकता आगरा तथा मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल निवासी रामरघु रेजीडेंसी, देवरी रोड, कौलक्खा थाना एकता आगरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में रवि नाई नामक एक अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। थाना एकता पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here