आगरा लाईव न्यूज। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई नकदी, अंग्रेजी शराब की बोतलें, वारदात में प्रयुक्त ऑटो और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना हरीपर्वत पर 16 दिसंबर 2025 को दुकानदार द्वारा सूचना दी गई कि भावना टॉवर तिराहे पर स्थित उसकी अंग्रेजी कम्पोजिट शराब की दुकान में 14 दिसंबर 2025 की रात तीन अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के अंदर गल्ले में रखे करीब चार हजार रुपये नकद और अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी कर ली हैं।
घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना हरीपर्वत पुलिस टीम का गठन किया गया। 17 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आईएसबीटी बस स्टैंड के दाहिने तरफ पार्क की ओर स्थित एक सुनसान स्थान से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रजनीकांत उर्फ चंडी, सोहन उर्फ छोटू और कपिल उर्फ कलुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, चोरी की गई 1600 रुपये नकद, 8 पीएम गोल्ड ब्रांड की 6 अंग्रेजी शराब की बोतलें और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 14 दिसंबर की रात भावना टॉवर तिराहे स्थित शराब की दुकान में मिलकर चोरी की थी। चोरी किया गया सामान ऑटो में रखकर ले जाया गया और ऑटो की सीट के नीचे छुपाया गया था। अभियुक्तों ने बताया कि कुल 3600 रुपये चोरी किए गए थे, जिन्हें आपस में बांट लिया गया था, जबकि शेष रुपये खर्च हो चुके हैं। शराब की आठ बोतलें चोरी की गई थीं, जिनमें से दो बोतलें वे पी चुके थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में रजनीकांत उर्फ चंडी पुत्र जयकिशन उर्फ मुन्ना निवासी रंगनाथ टाकीज, नकाशा गली, घटिया आजम खां; सोहन उर्फ छोटू पुत्र मुन्नालाल कुशवाह निवासी नाला बुढान सैय्यद, घटिया आजम खां और कपिल उर्फ कलुआ पुत्र रामप्रसाद निवासी नाला बुढान सैय्यद, सभी थाना हरीपर्वत क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

