आगरा लाईव न्यूज। थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित गांधी नगर में मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। कार का शीशा खोलने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच सरेआम मारपीट में बदल गई। आरोप है कि थार गाड़ी से पहुंचे युवकों ने कार सवार दो युवकों को घेरकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटा। सड़क पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों में दहशत फैल गई। पीड़ित रिषी राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से अपने दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने गांधी नगर आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर रुकने के दौरान पास की बस्ती का रहने वाला समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने 3-4 अन्य साथियों को बुला लिया।
आरोप है कि समीर ने फोन कर अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन समेत तीन-चार अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया, जो थार गाड़ी से वहां पहुंचे। उनके आते ही समीर और उसके साथियों ने रिषी राठौर और मोनू कुशवाह पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में चोटें आई हैं। पीड़ितों का आरोप है कि हमले के दौरान रिषी की सोने की ब्रेसलेट और अंगूठी गिर गई, वहीं मोनू की घड़ी भी टूटकर गिर गई। सड़क पर हो रही मारपीट को देख आसपास के दुकानदार सहम गए और कई लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया। एक युवक को मौके से हिरासत में लिया गया है। मामले में छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर सरेआम गुंडागर्दी हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद नजर आए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

