शीतलहर और घने कोहरे के चलते आगरा में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 19 दिसंबर को अवकाश घोषित

0

आगरा लाईव न्यूज। जनपद आगरा में लगातार बढ़ रही शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी आगरा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त विद्यालयों में शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होगा।

जिला प्रशासन के अनुसार सुबह के समय अत्यधिक ठंड और दृश्यता कम होने के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे से होने वाले संभावित खतरे से सुरक्षित रखा जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा जितेन्द्र कुमार गोड द्वारा जारी आदेश में सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि अवकाश संबंधी सूचना समय से अभिभावकों तक पहुंचाई जाए।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here