आगरा लाईव न्यूज। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग आगरा द्वारा विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। 18 दिसंबर 2025 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा अखिलेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आगरा आलोक कुमार के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारियों की टीमों ने जनपद के विभिन्न टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत खन्दौली टोल प्लाजा, यमुना एक्सप्रेस-वे, फतेहाबाद टोल प्लाजा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं इनर रिंग रोड टोल प्लाजा कुबेरपुर पर परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारियों ने टोल कर्मियों के सहयोग से लाउडस्पीकर के माध्यम से कोहरे में वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों को पैम्पलेट भी वितरित किए गए।
वाहन चालकों को रॉन्ग साइड वाहन चलाने, नो-पार्किंग में खड़े होने, गलत तरीके से ओवरटेक करने और लेन चेंज करने के खतरों से अवगत कराया गया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, फॉग लाइट का सही उपयोग करने और कोहरे में नियंत्रित गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई। एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग और ड्रंकेन ड्राइव को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। विभाग का कहना है कि ऐसे जागरूकता और प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

