अवैध खनन पर प्रशासन का सख्त रुख, आगरा में सात वाहनों पर कार्रवाई, खेरागढ़ क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी

0

आगरा लाईव न्यूज। जनपद आगरा में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर खनन विभाग और संबंधित अधिकारियों की टीमें निरंतर क्षेत्र में निगरानी और कार्रवाई कर रही हैं, ताकि किसी भी स्थिति में अवैध खनन को पनपने न दिया जाए। इसी क्रम में 17 और 18 दिसंबर 2025 को अवैध खनन और परिवहन के मामलों में कुल सात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना जगनेर क्षेत्र में एक वाहन और थाना अछनेरा क्षेत्र में एक वाहन को पकड़ा गया। वहीं तहसील एत्मादपुर क्षेत्र में साधारण मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक मशीन और एक डंपर को मौके पर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त तीन वाहनों पर ई-चालान की कार्रवाई भी की गई।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खनन टास्क फोर्स द्वारा निगरानी को और मजबूत किया गया है। इसी क्रम में 18 दिसंबर 2025 को तहसील खेरागढ़ के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों, जिनमें बसई जगनेर, कुल्हड़ा और पीपरैठा शामिल हैं, की स्थिति का आकलन करने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे कराया गया। ड्रोन सर्वे में यह पाया गया कि पिछले माह की तुलना में क्षेत्र की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है और उत्तर प्रदेश की सीमा में किसी प्रकार का अवैध खनन या अवैध परिवहन नहीं हो रहा है। हालांकि ड्रोन सर्वे के दौरान राजस्थान की ओर खनन गतिविधियां प्रदर्शित हुईं, लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमा में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया है। प्रशासन द्वारा खनन टास्क फोर्स के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में जनपद आगरा में अवैध खनन और अवैध परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगरानी, प्रवर्तन और सख्त कार्रवाई का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि पर्यावरण और कानून व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here