चैन स्नैचिंग का खुलासा : मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश, गर्भवती प्रोफेसर से लूटी गई चेन का मामला सुलझा

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना सिकंदरा क्षेत्र के पॉश इलाके करकुंज चौराहे पर आठ माह की गर्भवती प्रोफेसर से हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिकंदरा पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में देर रात मथुरा–मांगरोल रोड पर मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त उपदेश उर्फ रॉकी के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13 दिसंबर की रात करकुंज चौराहे पर हुई थी वारदात

घटना 13 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे की है। आवास विकास सेक्टर-5 निवासी जल निगम के ठेकेदार रामनिवास शर्मा अपने परिवार के साथ करकुंज चौराहे पर खरीदारी करने गए थे। उनके साथ पत्नी, बेटी वंदना शर्मा, बेटा विकास शर्मा और आठ माह की गर्भवती बहू आस्था शर्मा मौजूद थीं। आस्था शर्मा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में प्रोफेसर हैं। परिवार के कुछ सदस्य एक दुकान पर चाय पीने लगे, जबकि बेटी वंदना और बहू आस्था पास के स्टॉल से ग्रीन टी लेने चली गईं। लौटते समय सड़क किनारे खड़े एक युवक ने अचानक झपट्टा मारकर आस्था शर्मा के गले से सोने की चेन तोड़ ली। घटना इतनी अचानक थी कि दोनों महिलाओं की चीख निकल गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

बाइक पर बैठकर कारगिल की ओर फरार हुए थे आरोपी

शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक बाइक पर बैठा दूसरा युवक चेन छीनने वाले को बैठाकर कारगिल की ओर फरार हो गया। परिजनों ने कार से काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। घटना के समय पास ही पुलिस की पीआरवी भी खड़ी थी, लेकिन शोर सुनकर पुलिसकर्मियों ने इसे सड़क दुर्घटना समझा और जब तक चैन स्नैचिंग की जानकारी हुई, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से मिले सुराग

घटना के बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को बदमाशों की लोकेशन मथुरा–मांगरोल रोड की ओर मिलने लगी। इसके बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के आदेश पर डीसीपी सैयद अली अब्बास के निर्देशन में एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

मथुरा–मांगरोल रोड पर देर रात मुठभेड़

देर रात पुलिस टीम ने मथुरा–मांगरोल रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त उपदेश उर्फ रॉकी के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

लूट की रकम, तमंचा और बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और चैन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने करकुंज चौराहे पर गर्भवती प्रोफेसर से चैन स्नैचिंग की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक सक्रिय चैन स्नैचिंग गिरोह से जुड़े हुए हैं। थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी सफलता इस पूरे ऑपरेशन में थाना सिकंदरा प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा और उप निरीक्षक अंकित तोमर भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में होने वाली कई अन्य वारदातें टल गईं।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। इस कार्रवाई के बाद करकुंज चौराहे और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here