आगरा लाईव न्यूज। नए साल से पहले अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ यूनिट आगरा और थाना किरावली पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत लेदर पार्क से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करते हुए तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। पुलिस ने मौके से कुल 193 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को एएनटीएफ यूनिट आगरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वृंदावन, मथुरा निवासी जकरिया अपने साथियों किशन सिंह उर्फ अन्ना और योगेश चाहर के साथ मिलकर गांजा तस्करी में संलिप्त है। सूचना में बताया गया था कि जकरिया द्वारा मंगवाई गई गांजे की खेप को थाना किरावली क्षेत्र के लेदर पार्क के आसपास छिपाकर रखा गया है।
आपको बता दे 19 दिसंबर 2025 को मुखबिर से दोबारा सूचना मिली कि तस्कर गांजे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस चेकिंग की आशंका के चलते आरोपियों ने गांजे को लेदर पार्क के गेट के पास झाड़ियों में छिपा दिया था और अगले दिन उसे उठाने की योजना बनाई थी।सूचना को गंभीरता से लेते हुए एएनटीएफ यूनिट आगरा और थाना किरावली पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने लेदर पार्क क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान लेदर पार्क के गेट के नीचे कच्चे रास्ते के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई छह बोरियों से कुल 193 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
वांछित अभियुक्तों में जकरिया उर्फ जाका पुत्र खुदाबख्श निवासी वृंदावन जनपद मथुरा, किशन सिंह उर्फ अन्ना पुत्र विजय सिंह निवासी सुदामा वास थाना गोरई जनपद अलीगढ़ तथा योगेश चाहर पुत्र राजकुमार निवासी सलेमाबाद बमनपुरा जंगारा थाना कागारौल, आगरा शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल से पहले नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान तेज किया गया है। आने वाले दिनों में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई को न्यू ईयर से पहले कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है।

