बंद मकान में हुई चोरी का किया खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

0


आगरा लाईव न्यूज। थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने बंद मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के गहनों को बेचकर मिले ₹5 लाख 1 हजार 700 रुपये बरामद किए हैं। मामला 13 नवंबर 2025 का है। पीड़ित ने थाना न्यू आगरा पर सूचना दी थी कि वह सुबह करीब 11 बजे अपने घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ डॉक्टर के पास गए थे। दोपहर करीब 1 बजे जब वह वापस लौटे तो घर के गेट के दोनों ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे पीली और सफेद धातु के आभूषण और ₹55 हजार नकद चोरी कर लिए हैं।

घटना के बाद पुलिस ने चोरी का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई। 19 और 20 दिसंबर 2025 की रात को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खासपुर चौराहे से भगवान टॉकीज की ओर जाने वाले रास्ते से आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से ₹5,01,700 बरामद हुए, जो चोरी के गहनों को बेचकर मिले थे। इसके बाद मामले में संबंधित धाराएं और बढ़ाई गईं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 13 नवंबर को दयालबाग के कैलाश बिहार इलाके में अपने साथी लवकुश उर्फ कूका के साथ मिलकर बंद मकान में चोरी की थी। चोरी किए गए गहनों में से कुछ गहने उसने फिरोजाबाद के कोटला निवासी शिवा को बेचे, कुछ मथुरा के नवादा निवासी कन्हैया को दिए और कुछ गहने फतेहपुर सीकरी आने-जाने वाले यात्रियों को बेच दिए। आरोपी चोरी के गहनों को बेचकर मिले रुपये लेकर शहर छोड़ने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लवकुश उर्फ कूका को पहले ही 17 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू पुत्र राम पाल निवासी नगला पदी, मसानी मंदिर, दयालबाग, आगरा के रूप में हुई है। पुलिस अब फरार आरोपियों शिवा निवासी कोटला, फिरोजाबाद और कन्हैया निवासी नवादा, मथुरा की तलाश में जुटी हुई है। थाना न्यू आगरा पुलिस का कहना है कि चोरी और अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here