आगरा लाईव न्यूज। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण और नकदी बरामद की गई है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त ऑटो को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक जोड़ी कानों के कुंडल, एक जोड़ी पाजेब तथा कुल पांच हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त इन आभूषणों को बेचने की फिराक में थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जिस ऑटो का इस्तेमाल किया गया था, उसका नंबर UP80 JT 6347 है, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शंकर सोलंकी पुत्र स्वर्गीय शिवराम सोलंकी उम्र लगभग 27 वर्ष तथा पूरन सोलंकी पुत्र स्वर्गीय किशनलाल सोलंकी उम्र लगभग 35 वर्ष शामिल हैं। दोनों अभियुक्त मूल रूप से कुबेरनगर थाना सरदार नगर, जिला अहमदाबाद (गुजरात) के निवासी हैं और वर्तमान में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के ग्राम चोटना बिचपुरी में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे। तीसरा अभियुक्त राजशेखर शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष है, जो आवास विकास कॉलोनी बोदला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अभियुक्तों ने इससे पहले भी कहीं अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और बरामद आभूषणों के वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है।
थाना ट्रांस यमुना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

