अंतरराज्यीय शातिर चोर हरीश गिरफ्तार, 8.20 किलो सोना-चांदी समेत करोड़ों का माल बरामद

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। खंदौली थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। पकड़े गए शातिर चोर हरीश कुशवाहा के कब्जे से 8 किलो 200 ग्राम सोना-चांदी, हजारों रुपये नकद, मोबाइल फोन, एलसीडी टीवी, चोरी में प्रयुक्त औजार और 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।यह बड़ी कार्रवाई थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई, जिसमें राजकुमार कुशवाहा, अभिषेक कुमार और अभिषेक सचान शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, आरोपी हरीश कुशवाहा के खिलाफ आगरा के थाना खंदौली, एत्माद्दौला, सदर बाजार सहित राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बंद मकानों और सुनसान इलाकों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

आपको बता दें पुलिस को सुदर्शन धाम कॉलोनी और टेड़ी बगिया क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम नेकपुर जाने वाले अंडरपास के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान चोरी का भारी मात्रा में माल और अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने आगरा और भरतपुर क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी मूल रूप से शाहपुर चौमा (फतेहपुर सीकरी) का निवासी है और वर्तमान में सेवला जाट क्षेत्र में रह रहा था।

आगरा पुलिस की सर्विलांस विंग ने बीते एक माह में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। नंदलालपुर स्थित सुदर्शन धाम कॉलोनी में हुई चोरी में दो किलो चांदी के गहने बरामद किए गए, जबकि टेड़ी बगिया क्षेत्र में पांच लाख रुपये के माल से जुड़ी दो बड़ी चोरियों का मास्टरमाइंड पकड़ा गया। ट्रांसपोर्ट नगर में 10 दिसंबर को हुई तीन किलो सोना चोरी की घटना में दो चोरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वहीं फतेहपुर सीकरी में अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए, जिनके पास से छह किलो आभूषण और हथियार बरामद हुए। सिकंदरा थाना क्षेत्र में भी सर्विलांस के जरिए रेकी पकड़कर डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले 30 दिनों में सर्विलांस टीम ने 25 से अधिक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए 50 किलो से ज्यादा सोना-चांदी बरामद की है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि सर्विलांस तकनीक और मुखबिर तंत्र के जरिए हर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। अवैध हथियार रखने वालों और संगठित गिरोहों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है। आगरा-भरतपुर क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम लोगों ने पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here