आगरा लाईव न्यूज। पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली का एक सराहनीय उदाहरण रुनकता चौकी क्षेत्र में देखने को मिला, जहां परीक्षा देने आई एक छात्रा का कीमती मोबाइल फोन और एयरपॉड्स पुलिस ने मात्र दो दिनों में खोजकर सुरक्षित वापस कर दिए। पुलिस की इस पहल से न सिर्फ छात्रा को बड़ी राहत मिली, बल्कि आमजन में भी भरोसा मजबूत हुआ है।
कमला नगर निवासी छात्रा खुशी अरोरा उत्तम इंस्टीट्यूट में बीबीए की परीक्षा देने के लिए रुनकता आई थी। परीक्षा केंद्र की ओर जाते समय रास्ते में उसका आईफोन-13 और एयरपॉड्स कहीं गुम हो गए। महंगा मोबाइल खो जाने से छात्रा काफी घबरा गई और मानसिक रूप से परेशान हो उठी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए छात्रा ने बिना देरी किए रुनकता चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और लिखित तहरीर देकर सहायता की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा के नेतृत्व एक टीम गठित की गई मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। तकनीकी सहायता और सतत प्रयासों के जरिए पुलिस टीम ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर खोजबीन तेज की। लगातार प्रयासों का नतीजा यह रहा कि मात्र दो दिनों के भीतर पुलिस ने छात्रा का गुम हुआ आईफोन और एयरपॉड्स सकुशल बरामद कर लिए। बरामदगी के बाद पुलिस ने मोबाइल और एयरपॉड्स छात्रा को सुपुर्द किए। अपना खोया हुआ कीमती सामान वापस पाकर खुशी अरोरा के चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी। छात्रा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उ0नि0 पवन गुप्ता और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदार प्रयासों से उसे बड़ा सहारा मिला। यह सराहनीय कार्रवाई थाना सिकंदरा प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के निर्देशन में तथा रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस की इस सक्रियता ने यह साबित कर दिया कि अगर शिकायत समय पर दर्ज कराई जाए और पुलिस तत्परता से काम करे, तो आमजन की समस्याओं का समाधान संभव है। इस घटना ने पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है और लोगों का भरोसा बढ़ाया है।

