टोरेंट पावर की ‘आगराथॉन’ मैराथन, फिटनेस और कॉर्पोरेट वेलनेस का दिखा नया मॉडल

0

आगरा लाईव न्यूज। स्वास्थ्य, फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टोरेंट पावर द्वारा अपने वार्षिक खेल महोत्सव के तहत “आगराथॉन” मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल कर्मचारियों को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित किया, बल्कि आम नागरिकों के बीच भी फिटनेस को लेकर सकारात्मक संदेश दिया। फतेहाबाद रोड स्थित जेपी गार्डन में आयोजित इस मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह के सुहावने मौसम में प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। हरियाली और खुले वातावरण के बीच दौड़ते प्रतिभागियों के चेहरे पर जोश और ऊर्जा साफ दिखाई दी।

‘आगराथॉन’ केवल एक खेल आयोजन नहीं रही, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का एक प्रभावी माध्यम भी बनी। कार्यक्रम के दौरान फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक सोच को लेकर जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से यह संदेश दिया कि नियमित शारीरिक गतिविधि से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक संतुलन और कार्यक्षमता भी बेहतर होती है।

इस आयोजन के जरिए टोरेंट पावर ने कॉर्पोरेट वेलनेस के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया। कंपनी का मानना है कि स्वस्थ और ऊर्जावान कर्मचारी किसी भी संगठन की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। फिटनेस और मनोरंजन के इस संगम ने कर्मचारियों के बीच आपसी जुड़ाव, टीम भावना और सहयोग को भी मजबूती दी।दौड़ पूरी करने के बाद प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन तनाव कम करने के साथ-साथ कार्यस्थल के माहौल को अधिक सकारात्मक बनाते हैं। कई प्रतिभागियों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से कराने की आवश्यकता जताई।

‘आगराथॉन’ की सफलता यह दर्शाती है कि कॉर्पोरेट स्तर पर किए गए वेलनेस प्रयास कर्मचारियों के स्वास्थ्य, मनोबल और उत्पादकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस आयोजन के माध्यम से टोरेंट पावर ने सामाजिक जिम्मेदारी, कर्मचारी कल्याण और स्वस्थ जीवनशैली को एक साथ आगे बढ़ाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here