महज आधे घंटे में छिनैती का खुलासा, कमलानगर पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार

0


आगरा लाईव न्यूज। नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर टेम्पो में सवार महिला से बैग छीनने की घटना को थाना कमलानगर पुलिस ने बेहद पेशेवर, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंजाम तक पहुंचा दिया। थाना प्रभारी योगेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलने के महज 30 मिनट के भीतर आरोपी को दबोच लिया और लूटा गया पूरा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया। इस सराहनीय कार्रवाई से न केवल पीड़िता को तत्काल राहत मिली, बल्कि पुलिस की तत्परता और सजगता पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।


पुलिस के अनुसार, घटना 20 दिसंबर 2025 की शाम की है। प्रार्थिनी याचना पत्नी कुलदीप कुमार, निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी, आगरा, जो दीवानी न्यायालय परिसर में एसीजेएम-08 कोर्ट में कार्यरत हैं, ड्यूटी समाप्त कर ऑटो से अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही उनका ऑटो नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने मौका देखकर उनका बैग छीन लिया और तेजी से फरार हो गया। बैग में मोबाइल फोन, नगदी, जरूरी दस्तावेज, पानी की बोतल और लंच बॉक्स रखा हुआ था।


घटना की सूचना मिलते ही थाना कमलानगर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया और संभावित मार्गों पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया। पुलिस टीम ने इलाके में गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर सुल्तानगंज की पुलिया से रामबाग जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज के पास से आरोपी को धर दबोचा गया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतेंद्र पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी सेवला जाट, थाना सदर बाजार, जनपद आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ-साथ छीना गया पर्स भी बरामद कर लिया, जिसमें मोबाइल फोन, नगदी, बोतल और लंच बॉक्स सहित पूरा सामान सुरक्षित मिला।
पुलिस द्वारा सामान बरामद किए जाने के बाद पीड़िता ने राहत की सांस ली और थाना प्रभारी योगेश कुमार सहित पूरी पुलिस टीम की खुले दिल से सराहना की। स्थानीय लोगों ने भी कमलानगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की सजग और निर्णायक पुलिसिंग से अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कमलानगर पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ त्वरित और प्रभावी पुलिसिंग का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here