आगरा लाईव न्यूज। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी वर्कर की नृशंस हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि पति-पत्नी निकले। पुलिस ने आरोपी मोहित यादव और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध, सेक्स के लिए लगातार दबाव, धमकी और मानसिक प्रताड़ना बताई जा रही है। घटना 11 दिसंबर की है। शिवपुर के लच्छिमनपुर इलाके में आंगनबाड़ी वर्कर की खून से लथपथ लाश उसके ही घर के एक कमरे में मिली थी। महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि वह दूध सप्लाई के व्यवसाय से जुड़ा है और रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे दूध लेने घर से निकला था। पत्नी उसे बाइक तक छोड़ने आई थी और वापस घर जाकर झाड़ू लगाने लगी थी। करीब 10 बजे जब वह लौटा तो घर का दरवाजा खुला था, पत्नी नजर नहीं आई। एक कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। दरवाजा खोलते ही अंदर खून से सनी पत्नी की लाश पड़ी मिली। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।
शुरुआत में मामला पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर लग रहा था, लेकिन पुलिस ने फोरेंसिक जांच और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे जांच को आगे बढ़ाया। शव के पास महिला का मोबाइल फोन पड़ा मिला। मोबाइल अनलॉक होने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कातिल ने हत्या के बाद महिला की खून से लथपथ तस्वीरें खींची थीं और मोबाइल वहीं छोड़कर फरार हो गया था। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसी दौरान एक संदिग्ध पति-पत्नी फुटेज में दिखाई दिए। फोरेंसिक टीम को घर के अंदर जूतों के निशान भी मिले थे, जिनका प्रेशर और पैटर्न संदिग्धों से मेल खा गया। इन्हीं अहम सुरागों के आधार पर पुलिस ने लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र से मोहित यादव और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि मोहित पहले आंगनबाड़ी वर्कर के घर के पास किराए पर रहता था। उसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बने। करीब एक साल पहले मोहित ने अंजलि से प्रेम विवाह कर लिया था। इस शादी का आंगनबाड़ी वर्कर ने विरोध किया था, जिसके बाद मोहित और उसकी पत्नी वहां से दूसरी जगह रहने चले गए। पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर उस पर लगातार सेक्स के लिए दबाव बनाती थी। कई बार उसने सेक्स के बदले पैसे भी दिए। जब वह मना करता तो महिला जान से मारने और पुलिस में फंसाने की धमकी देती थी। इस मानसिक प्रताड़ना से वह और उसकी पत्नी दोनों परेशान थे। इसी से तंग आकर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
आरोपी के मुताबिक, वारदात वाले दिन महिला का पति दूध लेने बाहर गया था और वह घर में अकेली थी। इसी दौरान मोहित अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा। दोनों ने करीब आधे घंटे तक रेकी की। इसके बाद दही लेने के बहाने पत्नी ने दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही पहले महिला का गला रेता गया और फिर सिलबट्टे से सिर कुचल दिया गया। हत्या को लूट का रूप देने के लिए अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपये के गहने और 73 हजार रुपये से अधिक नकदी भी उठा ली गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए गहने, नकदी, हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड और सिलबट्टा बरामद कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी ने कपड़े भी बदल लिए थे, लेकिन फोरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों के आगे वह ज्यादा देर तक बच नहीं सका। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और अवैध संबंधों व ब्लैकमेलिंग के खौफनाक अंजाम की एक और कहानी सामने आई है।

